नहर में नहाते समय युवक की डूबने से मृत्यु

नहर में नहाते समय एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई, जिसका शव आज नहर से बरामद कर लिया;

Update: 2021-08-09 10:56 GMT
नहर में नहाते समय युवक की डूबने से मृत्यु
  • whatsapp icon

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद कोतवाली क्षेत्र में सांखन नहर में नहाते समय एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई, जिसका शव आज नहर से बरामद कर लिया।

देवबंद के पुलिस उपाधीक्षक रजनीश उपाध्याय ने आज बताया कि रविवार को नांगल इलाके के बसेड़ा निवासी योगेश त्यागी के दो पुत्र प्रिकुंज और विशाल त्यागी के अलावा बिट्टू और गौरव त्यागी सांखन नहर में नहाने के लिए गए थे। उसी दौरान प्रिकुंज त्यागी पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके भाई व अन्य साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर देवबंद कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 22 वर्षीय प्रिकुंज काफी देर तक नहर में तलाश कराई। भारी बारीश और अंधेरा होने के कारण तलाशी का काम बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहकर नहर का पानी बंद कराया और सोमवार पूर्वाह्न प्रिकुंज शव नहर से निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि युवक नोएडा में काम करता था।

रजनीश उपाध्याय ने कहा है कि इस नहर पर अक्सर ग्रामीण सर-सपाटे के लिए आते हैं और अक्सर इस तरह की घटनाएं होती है। उन्होंने कहा कि नहर डूबने की घटनाओं को देखते हुए वहां दिन के समय पुलिस की तैनाती रहेगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News