युवक ने परिवार के तीन लोगों की हत्या कर आत्महत्या की

क्षेत्र में एक युवक ने अपने परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली;

Update: 2021-06-14 06:55 GMT
युवक ने परिवार के तीन लोगों की हत्या कर आत्महत्या की
  • whatsapp icon

धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि गांधी नगर में मुन्ना सिंह के मकान में मुन्ना यादव किराये पर रहकर पास के ईश्वर साव की मिक्चर फैक्ट्री में काम करता था। लोगों ने रविवार की देर रात देखा कि दरवाजे से घर के बाहर खून आ रहा है, इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मुन्ना यादव, मीना यादव और रोहित यादव का शव खून से लथपथ कमरे में नीचे पड़ा हुआ मिला, जबकि राहुल यादव का शव बेड पर पड़ा हुआ था।

सूत्रो ने बताया कि मीना यादव ने दूसरी शादी मुन्ना यादव से की थी। राहुल यादव मीना के पहले पति का बेटा था, जबकि रोहित मीना का बेटा था। बताया जा रहा है कि राहुल का किसी बात को लेकर सौतले पिता, भाई और मां से विवाद चल रहा था, जिस कारण राहुल ने अपने पिता मुन्ना और सौतले भाई रोहित और सौतेली मां मीना की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद खुद गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News