शराब के ठेके पर महिलाओं का बवाल- तोड़फोड़, हंगामा एवं आगजनी

शराब के कारण बिगड़ रहे गांव के माहौल को लेकर चिंतित आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाओं ने पुरुषों के साथ गांव में खुले शराब के ठेके पर हंगामा बोल दिया

Update: 2022-09-05 07:59 GMT

मेरठ। शराब के कारण बिगड़ रहे गांव के माहौल को लेकर चिंतित आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाओं ने पुरुषों के साथ गांव में खुले शराब के ठेके पर हंगामा बोल दिया। इस दौरान शराब के ठेके को गांव से हटाने के लिए उसमें जमकर तोड़फोड़ की गई। उधर ठेका संचालक ने दुकान में आगजनी एवं लूटपाट का आरोप लगाया है।

जनपद मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के गांव गडीना में सरकार द्वारा खोले गए देसी शराब के ठेके पर 50-60 महिला एवं पुरुषों ने इकट्ठा होकर धावा बोल दिया। इस दौरान ठेके को नेस्तनाबूद करने के लिए उसमें तोड़फोड़ भी की गई। ठेके पर हंगामा होने से अफरातफरी के हालात बन गए। आरोप है कि हंगामा करने वाली महिलाओं द्वारा सेल्समैन राजेंद्र निवासी गड़ीना के साथ भी मारपीट की गई।

महिलाओं के इस बवाल से घंटों तक शराब के ठेके पर हंगामे की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर हंगामा कर रही महिलाओं को शांत किया। उधर अब इस मामले को लेकर ठेका संचालक की ओर से आगजनी एवं गल्ले में रखे 280000 रूपये लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

Tags:    

Similar News