महिला गैंग का सर्राफ के यहां धावा- दिनदहाड़े कुंडल चोरी कर फरार
कुंडल खरीदने के लिए पहुंची महिला लुटेरी गैंग की तीन सदस्य महिलाएं सर्राफ के पीठ फेरते ही कुंडल चोरी करके फरार हो गई।
मेरठ। ज्वेलरी शॉप पर कुंडल खरीदने के लिए पहुंची महिला लुटेरी गैंग की तीन सदस्य महिलाएं सर्राफ के पीठ फेरते ही कुंडल चोरी करके फरार हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के आधार पर अब पुलिस चोरनी महिलाओं की तलाश में लगी हुई है।
दरअसल बुधवार को महानगर के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के केसरगंज स्थित भारत ज्वैलरी शोरूम पर तीन महिलाएं जेवरात खरीदने के लिए पहुंची थी। दुकान पर बैठी महिलाओं ने कारोबारी से पायल, कुंडल और नाक की लोंग दिखाने के लिए कहा।
3 महिलाओं में से 2 महिलाएं बेंच पर बैठकर जेवरात देखने लगी इस दौरान एक महिला पीछे की तरफ खड़ी रही। सूट सलवार पहने बेंच पर बैठी दोनों महिलाएं कारोबारी से लगातार एक के बाद एक जेवरात दिखाने को कहती रही। एक महिला ने अपने मुंह पर नकाब से कवर किया हुआ था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके। दूसरी महिला ने काले रंग का शॉल ओढ़ा हुआ है और पीछे खड़ी तीसरी महिला भी इनके साथ जेवरात देखने लगती है।
महिलाओं की डिमांड पर व्यापारी उन्हें ज्वेलरी दिखाता रहा। इसी दौरान बेंच पर बैठी एक महिला ने ट्रे में रखा कुंडल का डिब्बा उठाकर अपनी शाल में छुपा लिया। इसके बाद वह बाहर निकल गई। जिस समय तीनों महिलाएं दुकान पर पहुंची, उस वक्त कारोबारी के यहां काफी भीड़ थी। दुकानदार को शक नहीं हो इसलिए बेंच पर बैठी दोनों महिलाएं दुकानदार से बात करती रही। बाद में वह दोनों भी निकल गई। कारोबारी जब दिखाएंगे जेवरात समेट कर रखने लगा तो उसमें कुंडल का डिब्बा कम पाकर भौचक्का रह गया। तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो उसमें तीनों महिलाओं की यह करतूत कैद हुई मिली है। फिलहाल पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कुंडल का डिब्बा लेकर फरार हुई महिलाओं की तलाश में लगी हुई है।