ट्रेन से गिरकर महिला की मौत

रेलखंड पर रविवार को ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी;

Update: 2021-08-29 07:53 GMT
ट्रेन से गिरकर महिला की मौत
  • whatsapp icon

छपरा। बिहार में सारण जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर रविवार को ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी।




पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक रेलवे गुमटी के समीप से गुजर रहे लोगों ने सूचना दी कि एक महिला का शव रेलवे पटरी पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला की पहचान वहां मौजूद लोगों से कराने की असफल कोशिश की । संभवत: किसी ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हुयी है।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने के साथ ही उसे अगले 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News