मदिरा बनाने वालों ने आबकारी टीम पर किया हमला

Update: 2020-11-13 06:29 GMT
मदिरा बनाने वालों ने आबकारी टीम पर किया हमला
  • whatsapp icon

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र के गोडियनपुरवा गांव में अवैध शराब की धधक रही भठ्ठियो को नष्ट करने गयी आबकारी टीम पर शराब निर्माताओं ने उल्टे धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने आज यहां कहा कि गुरुवार को बताया कि कल देर शाम अवैध शराब निर्माण की मिली सूचना पर आबकारी टीम गोडियनपुरवा गांव में छापा मारने गयी थी । टीम पर ग्रामीणों ने ही हमला कर पथराव कर दिया ।

उन्होनें कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया । बंदियों मे प्रधान भी शामिल हैं । उन्होनें बताया कि चोटहिल तीन जवानों का इलाज कराया जा रहा हैं । घटना के वायरल वीडियो के फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी हैं ।


Tags:    

Similar News