पुलिस कस्टडी में जिसकी मौत का शोर मचा, वह जिंदा निकला
थाना नंदग्राम क्षेत्र की पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का शोर ऐसा मचा कि पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई
गाजियाबाद। थाना नंदग्राम क्षेत्र की पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का शोर ऐसा मचा कि पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई। कमाल की बात यह रही कि जिस युवक की मौत का संदेश प्रसारित हुआ, उसकी पुलिस ने तलाश की तो वह जिंदा मिला। इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।
पुलिस का कहना है कि उसके भाई ने ही उसकी हिरासत में मौत की अफवाह फैलाई थी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दरअसल रविवार को व्हाट्सएप के कई ग्रुप पर शिवम शर्मा नाम के युवक की नंदग्राम थाना पुलिस की हिरासत में मौत का संदेश प्रसारित हुआ था। इस संदेश में प्रेम-प्रसंग के आरोपी को पुलिस की ओर से थर्ड डिग्री दिए जाने और उसकी मौत की बात कही गई थी।
नंदग्राम एसीपी आलोक दुबे का कहना है कि स्थानीय पुलिस अधिकारी से बात की गई तो पता चला कि शिवम नाम के किसी युवक को थाने में लाया ही नहीं गया और न ही उसके खिलाफ कोई शिकायत मिली।
इसके बाद की गई पड़ताल में पता चला कि नंदग्राम टेंपो स्टैंड के पास शिवम का बड़ा भाई मनीष रहता है। नशे के आदी मनीष ने ही भाई शिवम की पुलिस हिरासत में मौत की अफवाह फैलाई थी। उसे हिरासत में लेकर शिवम का पता पूछा गया। वह विवेकानंद नगर में बहन के घर पर सकुशल मिला।
मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला शिवम शर्मा विवेकानंद नगर में छोटी बहन के पास रहता है और फोटोग्राफी का काम करता है।हैदराबाद के युवक की मौत की अफवाह भी चली शिवम के सकुशल मिलने पर हैदराबाद के एक युवक विवेक की थाने में मौत की अफवाह चली।
विवेक के खिलाफ दो दिन पहले नंदग्राम थाने में एक छात्रा ने ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसीपी ने बताया कि हैदराबाद के रहने वाले विवेक को अभी पकड़कर भी नहीं लाया गया है। उसकी हिरासत में मौत की अफवाह किसने शुरू की, इसकी जांच की जा रही है।