आराम से गाड़ी चलाने को कहा तो तैश में आकर कुचल दिए 5 लोग

आराम से गाड़ी चलाने की नसीहत दिए जाने से गुस्साए युवक ने तेजी से कार को दौड़ाते हुए 5 लोगों को कुचल दिया

Update: 2021-10-10 12:08 GMT

करनाल। आराम से गाड़ी चलाने की नसीहत दिए जाने से गुस्साए युवक ने तेजी से कार को दौड़ाते हुए 5 लोगों को कुचल दिया। जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार से कुचलने की इस वारदात के बाद थोडी देर पहले जिस घर के भीतर शादी की खुशियां तैर रही थी, घटना के बाद वहां मातम पसर गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। एएसपी ने भी मौका मुआयना करते हुए दुर्घटना करने के बाद भागे आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए हैं।

जनपद करनाल के नीलोखेड़ी कस्बा निवासी रितु ने बताया है कि कॉलोनी का रहने वाला अजय रोजाना यहां से तेज रफ्तार के साथ गाड़ी चलाते हुए निकलता है। मंगलवार को उनके यहां शादी समारोह का आयोजन होना है। घर में कल रिसेप्शन का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके चलते रविवार को सवेरे के समय परिवार के सदस्य घर के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एंडेवर गाड़ी चलाते हुए आए युवक ने घर के सामने रैम्प पर खड़े लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। टक्कर लगने से सभी लोग नीचे गिर गए। इस दौरान एक महिला के ऊपर से आगे और पीछे वाला पहिया उतर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रितु ने बताया है कि उसके ताऊ सुभाष और भाभी की हालत गंभीर है। जबकि मां की टांग टूट गई है। इस घटना को देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की एएसपी हिमाद्री ने बताया है कि इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि युवक ने जान बूझकर गाड़ी चढ़ाई है।



Tags:    

Similar News