मूसेवाला हत्याकांड में वांछित अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांछित अपराधी को आज श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।;
अमृतसर। पुलिस ने पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांछित अपराधी को आज श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि हत्यारा जगतार सिंह दुबई की फ्लाइट पकड़कर भागने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि जगतार सिंह सिद्धू मूसेवाला का पड़ोसी है। मानसा पुलिस ने जगतार का एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी करवा रखा था। आज जैसे ही जगतार सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुंचा, तो अथारिटी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे अमृतसर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना के बारे में मानसा पुलिस को जानकारी दे दी गई है। साथ ही आगे की जांच जारी है। पूछताछ में कई और भी खुलासे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान आठ शूटरों ने फायरिंग की थी, जिसमें हरियाणा के गैंगस्टर भी शामिल थे।
वार्ता