बुरे फंसे दिग्गज क्रिकेटर- शाकिब अल हसन पर दर्ज हुई FIR - इस मामले...
दिग्गज क्रिकेटर और अवामी लीग पूर्व सांसद शाकिब उल हसन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
ढाका। पड़ोसी बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड में पहले से ही मचे बवाल के बीच अब दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से बांग्लादेशी क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है। दिग्गज क्रिकेटर और अवामी लीग पूर्व सांसद शाकिब उल हसन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
बांग्लादेश में आयोजित की गई रैली के दौरान हुई कपड़ा श्रमिक की हत्या के मामले को लेकर मृतक रूबेल के पीड़ित पिता रफीकुल इस्लाम की ओर से ढाका के अदबोर पुलिस थाने में दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शाकिब अल हसन हत्या के इस मामले में 28 वें आरोपी बनाए गए हैं, जबकि इससे पहले प्रधानमंत्री रही शेख हसीना, ओबैदुल कादल और 154 अन्य आरोपी है, तकरीबन 400- 500 अज्ञात लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक इसी साल की 5 अगस्त को रुबेल ने अदा बोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में भाग लिया था, लेकिन रैली के दौरान किसी ने कथित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से एक आपराधिक साजिश के तहत भीड़ में गोलियां चलाई, जिसके परिणाम स्वरूप रुबेल को छाती और पेट में गोलियां लगी। अस्पताल ले जाए जाने के बाद 7 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी।