एनकाउंटर में वाहन चोर अरेस्ट- झाडियों में सजा मिला बाइक शोरूम

पुलिस अब मौके से फरार हुए बदमाश आकिब पुत्र अज्ञात निवासी भनवाड़ा की तलाश में जुटी हुई है।

Update: 2023-06-27 09:47 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की खतौली पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर बिल्डिंग के अंदर उगी झाड़ियों में चोरी की गई बाइकों का शोरूम सजा हुआ मिला है। पुलिस ने मौके से 8 बाइक के अलावा तीन फर्जी नंबर प्लेट एवं अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार की देर रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं सीओ खतौली डॉ रवि शंकर एवं प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में खतौली पुलिस गंग नहर पुल के समीप गश्त कर रही थी।


इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए दो युवकों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों चेकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक को मोड़ कर वहां से भाग खड़े हुए। पीछा करते हुए पुलिस ने जब दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर ली तो एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में घुसकर फरार हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। जिसके कब्जे से एक बाइक एक तमंचा एक खोखा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। थाने लाकर की गई पूछताछ में पकड़ा गया बदमाश मुजफ्फरनगर जनपद के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव भनवाड़ा का रहने वाला बाइक चोर लुकमान उर्फ लुक्का उर्फ सोनू पुत्र जमशेद उर्फ कल्लू निकला।


बदमाश से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने खतौली से गांव नावला जाने वाले रास्ते पर स्थित एक बिल्डिंग के भीतर छापामार कार्रवाई की। जहां झाड़ियों के बीच छिपाकर चोरी की गई बाइकों को रखा हुआ था। पुलिस ने वहां से 8 बाइक अपने कब्जे में लेने के साथ ही तीन फर्जी नंबर प्लेट भी मौके से बरामद की है। मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ खतौली तथा कोतवाल खतौली ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज है। पुलिस अब मौके से फरार हुए बदमाश आकिब पुत्र अज्ञात निवासी भनवाड़ा की तलाश में जुटी हुई है।

एसपी सिटी और सीओ खतौली ने बदमाश को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइकों का जखीरा बरामद करने वाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक मशकूर अली, उपनिरीक्षक मोहित चौधरी, हेड कांस्टेबल सन्नी अत्री, कांस्टेबल राहुल नागर, कांस्टेबल शिवम कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार और कांस्टेबल लोकेंद्र कुमार की पीठ थपथपाई है।Full View

Tags:    

Similar News