3 दिन से लापता युवक की बरामदगी के लिए थाने पर हंगामा

एक टीम द्वारा गोताखोरों की मदद से गंग नहर में भी युवक को तलाश किया जा रहा है।

Update: 2024-10-06 10:30 GMT

मेरठ। तीन दिन से लापता युवक की अभी तक बरामदगी नहीं होने से गुस्साए परिजनों ने मोहल्ले वालों के साथ थाने पर धावा बोलते हुए वहां जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि पुलिस अभी तक लापता हुए उनके बेटे को खोजने में असफल रही है।

जनपद मेरठ के मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह में रहने वाले रणदीप पुत्र ओमप्रकाश ने बताया है कि बेकरी का काम करने वाला उनका बेटा सत्यम तीन दिन पहले काम पर गया था। लेकिन अभी तक वापस लौट कर नहीं आया है।

उधर बेकरी के मालिक का कहना है कि तीन लड़के उसकी दुकान पर आए थे और वह सत्यम को बुलाकर ले गए, इसके बाद वह कहां गया है? इस बाबत उसे जानकारी नहीं है।

पीड़ित परिजनों की ओर से इस बाबत मवाना थाने में तहरीर देकर लापता हुए युवक की बरामदगी की मांग की गई थी। पूरे मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे आदि खंगालने के बाद दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की थी।

सत्यम के परिजनों का आरोप है कि हिरासत में लिए गए दोनों लड़कों ने पुलिस के सामने कहा था कि उन्होंने सत्यम की हत्या कर दी है, इसके बावजूद भी पुलिस में उन युवकों को छोड़ दिया है। इस पूरे मामले को लेकर अब एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि युवक की गुमशुदगी की जानकारी मिली है, पुलिस की टीम में स्थलीय और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए युवक को तलाश में लगी गई है। एक टीम द्वारा गोताखोरों की मदद से गंग नहर में भी युवक को तलाश किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News