नए साल में नए अवतार में नजर आएगी यूपी पुलिस? जाने क्या है सच

पुलिस का बैज बदलने का कोई प्रस्ताव विभाग के पास विचाराधीन नहीं है।

Update: 2021-12-26 12:31 GMT

लखनऊ। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ नए साल से उत्तर प्रदेश पुलिस की तस्वीर बदलने की खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है। लोग एक दूसरे को खबर भेजते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस का चेहरा बदलने की जानकारी दे रहे हैं। मगर उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुद ट्वीट करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर चल रही खबर पूरी तरह से निराधार है। पुलिस का बैज बदलने का कोई प्रस्ताव विभाग के पास विचाराधीन नहीं है।

दरअसल रविवार की सवेरे से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ इधर से उधर दौड़ लगा रही है कि अगले वर्ष की 1 जनवरी से उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही से लेकर डीजीपी तक के बाजू पर अब नया मोनोग्राम नजर आएगा। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस नए रंग रूप में दिखाई देगी। पुलिस विभाग की ओर से नया मोनोग्राम जारी कर दिया गया है जो कि पूरी तरह से गलत है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है कि हमें अपने मौजूदा बैज को सपोर्ट करने पर गर्व है और इसे बदलने का कोई भी प्रस्ताव विभाग के पास विचाराधीन नहीं है।



Tags:    

Similar News