बेकाबू ट्रेलर ने यात्रियों को रौंदा- 6 की मौत-2 घायल

तेजी और लापरवाही इंसानी जिंदगी पर लगातार भारी पड़ रही है दिन निकलते ही लापरवाही से आ रहे ट्रेलर ने यात्रियों को रौंदा

Update: 2021-03-23 06:55 GMT

अयोध्या। तेजी और लापरवाही इंसानी जिंदगी पर लगातार भारी पड़ रही है। दिन निकलते ही दुर्घटना में बस से उतरकर सड़क पर खड़े हुए यात्रियों को तेजी और लापरवाही से आ रहे ट्रेलर ने अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से घायल कर दिया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए छह लोगों की मौत हो गई। दो लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंगलवार की सवेरे कोतवाली रुदौली क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर कानपुर से बस्ती की और जा रही रोडवेज की बस को रौजागांव ओवरब्रिज के पास बगल से गुजर रही एक डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दी। इस टक्कर से यात्रियों को तो किसी तरह का नुकसान नही हुआ। लेकिल बस कुछ क्षतिग्रस्त हो गई। रोडवेज चालक ने नुकसान का आंकलन करने के लिये अपनी बस को सड़क के किनारे रोक दिया। इसी दौरान उसी बस के पीछे आ रही दूसरी बस के चालक ने भी अपनी बस को सड़क किनारे रोक दिया।

दोनों बसों के चालक डीसीएम से लगी टक्कर से हुए नुकसान का निरीक्षण करने लगे। इसी दौरान बस के अंदर बैठे यात्री भी नीचे उतरकर सड़क पर खड़े हो गए। इसी दौरान लखनऊ की ओर से अयोध्या की तरफ तेजी के साथ जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से जा टकराया। ट्रेलर की जोरदार टक्कर से बस से नीचे उतरकर खड़े यात्रियों में से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई। जबकि 4 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया गया। 6 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और 2 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जिनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया है।









Tags:    

Similar News