मुठभेड़ में दो वांटेड गिरफ्तार- मुकाबला करते दोनों को लगी पुलिस की गोली

परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे ।;

Update: 2024-06-08 06:21 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचाने में लगी थाना नई मंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मुकाबला कर रहे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस तथा बाइक बरामद की गई है।

मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लूटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकअभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव तथा प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस के उ0नि0 जय प्रकाश भास्कर, उ0नि0 पिन्टू, है0का0 सुशील कुमार, है0का0 इरफान अली, का0 मनेन्द्र सिंह, का0 महीपाल सिंह, का0 धर्मेंद्र कुमार का0 सतेन्द्र कुमार, का0 कुलदीप कुमार की टीम भोपा पुल के पास चेंकिग कर कर रही थी।


तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया। परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे।


बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया। मोटर साईकिल सवार मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर झाड- झुण्डों में छिपकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी, परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे ।

पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दोनो बदमाश राशिद उर्फ नौशाद पुत्र कयामुद्दीन निवासी ग्राम लिण्डरपुर थाना नूरपुर, बिजनौर वर्तमान पता मौ0 मुन्नालाल मवाना, मेरठ तथा शमशेर अहमद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम लिण्डरपुर थाना नूरपुर, बिजनौर घायल हो गये। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 मोटर साईकिल की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News