हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 18लाख का अवैध गांजा बरामद

पुलिस टीम ने इस मामले में हरियाणा के करनाल जिला निवासी हिमांशु माट्टा व पानीपत जिला निवासी कमल राठी को गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-10-01 14:22 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक कंटेनर ट्रक से उड़ीसा से फरीदाबाद ले जा रहे 01.75 कुंतल गांजा बरामद कर हरियाणा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 18लाख रूपये है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया कि एसओजी, सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम को सूचना मिली की कुछ लोग एक कंटेनर ट्रक से अवैध गांजा उड़ीसा से लेकर हरियाणा जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने फौरन वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बैजू बाबा मंदिर के पास हरियाणा राज्य के एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को जांच के लिए रोका। पुलिस टीम ने जांच में कंटेनर ट्रक में बने अवैध केबिन में छिपा कर रखें गये 10बोरियों में 01.75 कुंतल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित किमत लगभग 18लाख रूपये है।

पुलिस टीम ने इस मामले में हरियाणा के करनाल जिला निवासी हिमांशु माट्टा व पानीपत जिला निवासी कमल राठी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि हम लोग इस कंटेनर गाड़ी के बाडी में अलग से बनाये गये स्थान/चेम्बर में गांजा छिपाकर उड़ीसा से फरीदाबाद हरियाणा ले जा रहे थे। यह गांजा हरियाणा के फरीदाबाद में धीरज कुमार को देना था। हम लोग पहले भी कई बार गांजा उड़ीसा से हरियाणा ले जा चुके हैं।

इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वार्ता 

Tags:    

Similar News