एनकाउंटर में पुलिस की गोली से दो लुटेरे हुए लंगडे- चार गिरफ्तार
घेराबंदी करते हुए पुलिस ने घायल हुए दो बदमाशों के अलावा दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना तितावी पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस के ऊपर गोली चलाते हुए भाग रहे बदमाशों में से दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से लंगड़े हो गए हैं। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने घायल हुए दो बदमाशों के अलावा दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना तितावी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए निर्माणाधीन पानीपत खटीमा हाईवे की निर्माण सामग्री को लूट कर फरार हुए बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पुलिस दल के ऊपर गोलियां चलाते हुए भाग रहे 7 बदमाशों में से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए बदमाशों के अलावा दो अन्य लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहे हैं।
पुलिस ने फरार हुए बदमाशों की तलाश में घंटों तक जंगलों में कांबिंग करते हुए उनकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी के अलावा अवैध असलहा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों ने पानीपत खटीमा हाईवे के निर्माण में प्रयुक्त लोहे की प्लेटों को बीती रात ही लूटा था और लुटेरे उक्त माल को ठिकाने लगाने जा रहे थे। बदमाशों द्वारा लोहे की जिन प्लेटों को लूटा गया है उनका प्रयोग ब्रिज और फ्लाईओवर बनाने में किया जाता है।
घायल हुए दोनों बदमाश फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो खोखा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल हुए दोनों बदमाशों के खिलाफ तकरीबन दर्जन बंद कद में विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सीओ फुगाना देवव्रत वाजपेई ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना तितावी पुलिस गांव बघरा के जंगल में गश्त के दौरान चेकिंग अभियान चला रही थी।