महिला से चेन लूटकर भागे दो बदमाश एनकाउंटर में हुए लंगडे
लूटी गई चैन को बेचकर प्राप्त किए गए रुपयों के साथ अवैध हथियार एवं लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेश पर बदमाशों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से महिला से लूटी गई चैन को बेचकर प्राप्त किए गए रुपयों के साथ अवैध हथियार एवं लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेश पर चोरी एवं लूट की घटनाओं के अनावरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मैं थाना कोतवाली शामली पुलिस एवं एसओजी टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक शामली नेमचंद, एसओजी प्रभारी वीरेंद्र कसाना, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली अनिरुद्ध सिंह, उप निरीक्षक थाना कोतवाली जितेंद्र त्यागी, हेड कांस्टेबल विकास थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल उदित मलिक थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल नितिन त्यागी एसओजी, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार एसओजी, कांस्टेबल अनुज थाना कोतवाली, कांस्टेबल सूर्य प्रताप थाना कोतवाली, कांस्टेबल मनीष एसओजी, कांस्टेबल राममूर्ति एसओजी की टीम ने बलवा चौराहे पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है।
चेकिंग के लिए रोके गए दोनों बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर मौके से भाग रहे थे। पुलिस ने जब बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया तो उन्होंने दनादन फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी सूर्यकांत घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए दोनों बदमाशों को लंगड़ा, कर गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों एवं पुलिसकर्मी सूर्यकांत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के पास से 18 हजार रुपए की नगदी, अवैध हथियार एवं अपाचे बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने 15 मार्च को थाना कोतवाली शामली क्षेत्र में एक महिला के साथ सोने की चैन की लूट को अंजाम दिया था। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों बदमाशों की तलाश में लग गई थी।
आज दोनों बदमाश चेकिंग के दौरान एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि 15 मार्च को सृष्टि हॉस्पिटल के पास महिला से चेन लूटने के अलावा उन्होंने बागपत, गौतम बुद्ध नगर तथा हरियाणा एवं दिल्ली में भी महिलाओं से चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मईनुददीनद्दीन पुत्र रोजूदीन निवासी ग्राम जौहडी, थाना बिनौली जनपद बागपत तथा इरशाद उर्फ सईद पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम रटोल थाना खेकड़ा जनपद बागपत बताए हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ अनेक थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।