वर्दी में गाने पर मटकते हुए रील बनाने वाली दो महिला कांस्टेबल सस्पेंड
महिला सिपाहियों द्वारा वर्दी पहनकर गाने पर मटकते हुए इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने के मामले को गंभीरता से लिया है।
बरेली। अपर पुलिस महानिदेशक ने विभाग की दो महिला सिपाहियों द्वारा वर्दी पहनकर गाने पर मटकते हुए इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने के मामले को गंभीरता से लिया है। काम के बजाय रील्स बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करने वाली दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी के दौरान आमतौर पर मोबाइल पर व्यस्त रहने वाली महिला सिपाहियों एवं अफसरों में इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने मुरादाबाद और अमरोहा जनपद में तैनात उन 2 महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है जिन्होंने सुर्खियों में आने के लिये वर्दी पहनकर हिंदी गाने पर अपना अभिनय करते हुए इंस्टाग्राम रील्स शूट की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।मामला उजागर होने के बाद एडीजी राजकुमार ने पुलिस कर्मियों के लिये सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि अमरोहा की नगर कोतवाली में तैनात सिपाही वर्षा राठी ने पुलिस की वर्दी पहनकर फिल्मी गानों पर अभिनय करते हुए रील्स बनाई थी। जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अमरोहा के एसपी आदित्य लांग्हे ने 2 सितंबर को वर्षा राठी को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन अब एडीजी ने उसे सस्पेंड करने का आदेश दिया है।इसी तरह मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात महिला सिपाही रजनी को भी निलंबित किया गया है।