स्मैक और गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
सारण जिले की दिघवारा थाना की पुलिस ने स्मैक और गांजा के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
छपरा। बिहार में सारण जिले की दिघवारा थाना की पुलिस ने स्मैक और गांजा के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि थाना पुलिस मधुकान चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच कर रही थी।उन्होंने बताया कि इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग वाहन जांच देखकर वाहन घुमाकर भागने लगे,जिसका पीछा कर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक और गांजा बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में सैदपुर बगही गांव निवासी बब्लू कुमार गुप्ता और चकनूर गांव निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा-8/20 (बी) (ii) (ए) मादक औषधि एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।