गांजा माफिया से परेशान लोगों ने मकान पर लगाए पलायन के पोस्टर

आरोप है कि गांजा माफिया ने कॉलोनी वासियों का अपनी कारगुजारी से शांति से जीना दुश्वार कर दिया है।

Update: 2023-02-24 12:10 GMT

मेरठ। गांजा माफिया के आतंक से परेशान हो चुके कॉलोनी के लोगों ने अपने मकानों पर पलायन के पोस्टर चस्पा करते हुए पलायन करने की पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दे डाली है। आरोप है कि गांजा माफिया ने कॉलोनी वासियों का अपनी कारगुजारी से शांति से जीना दुश्वार कर दिया है।

महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की गली नंबर 3 के शालीमार गार्डन में रहने वाले गांजा माफिया सादिक से परेशान होकर अब कॉलोनी के लोगों ने अपने मकानों पर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। कॉलोनी के रहने वाले शाकिर ने गांजा माफिया की पुलिस के साथ मिलीभगत होना बताते हुए कहा है कि गांजा माफिया की कारगुजारी से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

गांजा खरीदने के लिए आसपास के लोगों के अलावा अन्य क्षेत्रों के के लोग कॉलोनी में पहुंचते हैं। आए दिन गोलियां चलाकर कॉलोनी वासियों को परेशान करते हैं। गांजा माफिया के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी अब गांजे की लत के शिकार हो रहे हैं। साकिर ने बताया है कि मामले की बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस गांजा माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

Tags:    

Similar News