दारू महकमें में होने का फायदा उठाया- टल्ली होकर सिपाही लड़खड़ाया
दारू का बंदोबस्त जल्दी होने पर कांस्टेबल ने जमकर हलक के नीचे शराब उतारी और लड़खड़ाते कदमों से दफ्तर में पहुंच गया।
मेरठ। आबकारी विभाग में होने की वजह से दारू का बंदोबस्त जल्दी होने पर कांस्टेबल ने जमकर हलक के नीचे शराब उतारी और लड़खड़ाते कदमों से दफ्तर में पहुंच गया। किसी ने नशे में टल्ली सिपाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब अफसर मामले की जांच कर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
दरअसल आबकारी विभाग में तैनात सिपाही शराब के नशे में टल्ली होकर लड़खड़ाते हुए दफ्तर में ड्यूटी करने के लिए पहुंच गया। सिपाही को लड़खड़ाते कदमों से दफ्तर में आया देखकर साथी कर्मियों में हलचल सी शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहा यह वीडियो जब आबकारी विभाग के अफसरों के संज्ञान में पहुंचा तो वह कार्यवाही की बात कहने लगे।
अफसरों का कहना है कि सिपाही वर्दी में शराब पीकर ड्यूटी करने पहुंचा था। इस संबंध में वीडियो वायरल होने का मामला भी संज्ञान में आया है। अफसरों ने कहा है कि शराब पीकर ड्यूटी पर आने वाले सिपाही के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और उसका नाम ज्ञात कर सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर वायरल हो रहे वीडियो में सिपाही की वर्दी पर लगी नेम प्लेट भी साफ नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि कैमरे की जद में आने से बचाने के साथियों की ओर से काफी प्रयास किए गए थे। लेकिन सिपाही वीडियो में कैद हुए बिना नहीं रह सका है।