तीमारदारों की दबंगई- डॉक्टर के साथ की मारपीट

मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ आये तीमारदारों ने दबंगई दिखाते हुए चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की।

Update: 2021-05-04 09:10 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ आये तीमारदारों ने दबंगई दिखाते हुए चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की। जिससे चिकित्साकर्मी जान बचाकर इधर उधर भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल ही पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही हंगामा करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। घटना से नाराज हुए चिकित्साकर्मी कामकाज ठप कर धरने पर बैठ गए हैं।

मंगलवार को धरने पर बैठे भुक्तभोगी डाक्टर शहीर खान ने बताया कि वह डयूटी पर थे। उसी दौरान पुलिस मेडिकल लीगल एक केस अफजल हुसैन के नाम से आया। जिसको उन्हांेने अपने स्टाफ के साथ अटेन्ड किया । उसे थोड़ी सी हेड इंजरी थी। उसको वे फर्स्टएड दे रहे थे। घायल के साथ करीब एक दर्जन लोग आए थे। वह अभद्रता करने लगे कि पहले इलाज करिए जबकि पुलिस मेडिकल लीगल केस में यह होता है कि मरीज का फर्स्टएड करके इंजरी को नोट करिए।

स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों काम शुरू कर दिये थे। उसके बाद भी वह लोग बदतमीजी कर रहे थे। अंदर तोडफोड़ कर रहे थे। डाक्टर शहीर ने बताया " उन लोगों ने मेरा कॉलर पकड़कर मुझे दरवाजे में देकर मार दिया। अब हम सब उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं।"

उधर घटना की जानकारी पाकर सीएमएस डॉ डीके सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को समझा-बुझाकर धरने से हटाया और मरीजों के उपचार के लिए उन्हें मनाया। सीएमएस डॉ डीके सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। नगर कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मारपीट और हंगामा करने वाले लोगों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद है। जल्दी उन पर पुलिस का शिकंजा कसेगा।

Tags:    

Similar News