तीन पुलिस अधिकारियों के तबादले
स्तर के तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए;

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में आज पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डीएसपी महिला अपराध प्रकोष्ठ होशंगाबाद आशुतोष पटेल को एसडीओपी निवाड़ी पदस्थ किया गया है। एसडीओपी आगर सुश्री ज्योति उमठ को एसडीओपी कन्नौद और कार्यवाहक डीएसपी कानून व्यवस्था विवेचना कार्य इंदौर बृजेश कुमार श्रीवास्तव को नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर में पदस्थ किया गया है।
राज्य में इन दिनों खंडवा संसदीय और रैगांव, पृथ्वीपुर तथा जोबट विधानसभा उपचुनावों की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए संबंधित जिलों और क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है।

वार्ता