ABVP के विभाग संयोजक को जान से मारने की धमकी- हिंदू संगठन के...

आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।;

Update: 2024-01-19 09:04 GMT
ABVP के विभाग संयोजक को जान से मारने की धमकी- हिंदू संगठन के...
  • whatsapp icon

बागपत। फूंस वाली मस्जिद के पास बड़ौत में बाइक का होरन बजाने को लेकर विशेष समुदाय के युवकों द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता करने के बाद जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया है।

जनपद बागपत के बड़ौत में फूंस वाली मस्जिद के पास बृहस्पतिवार की देर रात बाइक का होरन बजाने को लेकर विशेष समुदाय के युवकों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक के साथ विवाद हो गया।

इस दौरान विशेष समुदाय के लड़कों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक के साथ गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से अभद्रता कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को आता देखकर विशेष समुदाय के युवक एबीवीपी के विभाग संयोजक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।Full View

घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने जब आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा काटना शुरू किया तो सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां हंगामा काट रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है। इस मामले को लेकर अभी तक शहर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News