फिर दिनदहाड़े चोरी- पुलिस की सुस्ती से चोरों की मस्ती- पब्लिक पर.....

68 दिन के अंदर नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई छठवीं बार चोरी

Update: 2024-05-12 06:36 GMT

नौरोजाबाद। कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के तमाम दावों के बीच पुलिस चोर, उचक्कों, लुटेरों एवं बदमाशों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। पुलिस की सुस्ती से चोरों की हो रही पूरी मस्ती के चलते पब्लिक बदमाशों के हाथों नुकसान का शिकार हो रही है। चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा करते हुए चोरों की कारगुजारी पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।


नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा निवासी नारायण दास बर्मन ने मीडिया से बात करते हुए बताया की मैं बीते दिन लगभग 10 बजे अपने खेत गया हुआ था, जहाँ पर नील गिरी पेड़ की कटाई चल रही थी, तथा मेरी पत्नी सामने के दरवाज़े मे ताला लगाकर आंगनवाड़ी केंद्र गई हुई थी, ज़ब मेरी पत्नी आंगनवाड़ी से लगभग 12 बजे वापस घर आई तो उसने देखा की सामने लगा गेट खुला हुआ है उसने ज़ब अंदर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए, दोनों कमरों रखी पेटीया और अलमारी खुली हुई थी, और सारा समान अस्त व्यस्त था, तथा आलमारी मे रखे लगभग 10 लाख के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी ₹10000 अलमारी गायब थे, तब मेरी पत्नी के द्वारा घर मे चोरी होने की सूचना मुझे मोबाइल फोन के माध्यम से दी गई, तब हम दोनों के द्वारा अपने घर मे चोरी होने की सूचना नौरोजाबाद थाने मे दी गई


68 दिन के अंदर नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई छठवीं बार चोरी

उमरिया जिले नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रो मे 68 दिन के भीतर अज्ञात चोरों ने छठवीं बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है नौरोजाबाद क्षेत्र में लगातार दिनदहाड़े हो रही चोरियां के कारण पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजमी है सूत्रों की माने तो दिनांक 3 मार्च 2024 को बाबूलाइन निवासी अवध नारायण वर्मा के यहां लगभग 10 लाख की चोरी हुई थी, इसके बाद नौरोजाबाद वार्ड नंबर 7 निवासी वीरेश मिश्रा के यहां दिनदहाड़े लगभग 50 लाख की चोरी हुई थी,इसी क्रम मे विंध्या निवासी अभय बिसे के यहां लगभग 7 लाख की चोरी हुई थी, इसी क्रम मे देवगमा कला निवासी के यहां करीब 50000 की चोरी हुई थी, हालांकि यह चोरी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है फिर इसी क्रम मे दिनांक 10 मई 2024 को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन निवासी प्रकाश मिश्रा के यहां अज्ञात चोर चोरी की नियत से घुसे जरूर थे,उसी समय प्रकाश मिश्रा के बेटे के घर आने के कारण बड़ी चोरी की घटना होते होते टल गई, केवल चोर दो चांदी के सिक्के ही ले जा सके, हालांकि यह घटना पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है नौरोजबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 68 दिनों के भीतर अलग अलग क्षेत्रो हुई चोरियो का नौरोजाबाद पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है इस लिए पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News