36 घंटे में चोरी का खुलासा- चोरी का माल बरामद कर आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल भिजवा दिया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किये गये 2 सिलेंडर व बैटरा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल भिजवा दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 17 नवमबर 2023 को अंकुर चौहान पुत्र भूपेन्द्र सिह निवासी कचहरी परिसर थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ने दिनांक 16/17-11-2023 की रात्री मे अज्ञात चोर द्वारा कचहरी मे चाय कैंटिन से शटर उठाकर गैस सिलेन्डर बैटरा व बर्तन आदि सामान चोरी करने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया,0 जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 388/23 धारा 457/380 आईपीसी पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 36 घंटे के भीतर चोरी की घटना का अनावरण कर चोरी के माल सहित आरोपी पंकज कुमार पुत्र महेन्द्र चन्द्र निवासी रामलीला टीला मुजफ्फरनगर व जनरल गेस्ट हाउस आनन्द भवन के सामने रूडकी रोड सिविल लाईन कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदेश कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।