मारपीट से आहत युवक ने फांसी लगायी
क्षेत्र में दबंगो ने युवक पर चोरी का आरोप लगाकर जमकर पीटा;
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में शनिवार को दबंगो ने युवक पर चोरी का आरोप लगाकर जमकर पीटा। इससे आहत युवक ने गांव के बाहर पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के बिगवां गांव निवासी शिवसिंह (34) गांव के ही करन यादव के यहां काम करता था। आज दोपहर करन यादव ने शिवसिंह पर चोरी का आरोप लगाते हुये अपने अन्य साथी राजबीर यादव,संजय गुप्ता को के साथ शिवसिंह को खेतो की तरफ पकड़ कर ले गये। तीनों ने उसे जमकर लात घूसो से मारा पीटा और उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगे।
मृतक ने सुसाइड नोट पर लिखा है कि उससे करन यादव की चोरी से कोई लेना देना नही है। वह गांव में अब मुंह दिखाने लायक नही है और उसने पैंट की बेल्ट से पेड़ पर लटक कर जान दे दी।
वार्ता