पुलिस के हाथों का कमाल-चोरी के 10 घंटे में थामा चोरों का गिरेबान

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर 10 घंटे भी बाहर नहीं घूम पाए और सजग हुई पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक पहुंच गए

Update: 2022-03-21 10:56 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की कार्यशैली का असर पुलिस के ऊपर साफ साफ दिखाई दे रहा है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर 10 घंटे भी बाहर नहीं घूम पाए और सजग हुई पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक पहुंच गए। पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के माल को बरामद करते हुए 10 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का सफल अनावरण कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वित्तीय के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में गठित की गई टीम ने 10 घंटे के भीतर चोरी की घटना का अनावरण कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मल्ही रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप से चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे तालिब उर्फ मिंडा पुत्र गुलफाम निवासी मोहल्ला मदरसा शेखपुरा थाना कोतवाली देहात, बरकत पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला मदरसा दौड़वसी निकट कमेला शेखपुरा थाना कोतवाली देहात, साजिद उर्फ मोना पुत्र नानू निवासी मोहल्ला नई कॉलोनी बारात घर शेखपुरा थाना कोतवाली देहात तथा दानिश उर्फ छोटू पुत्र मुसब्बर निवासी मोहल्ला बडकला शेखपुरा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया। बदमाशों से की गई पूछताछ में उन्होंने 10 घंटे पहले हुई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने चोरी किए गए माल को कबाड़ी इकराम पुत्र जरीफ निवासी मोहल्ला रेती चौक शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात को बेचा है।

पुलिस ने पकडे गये बदमाशों की निशानदेही पर कबाड़ी के यहां दबिश देते हुए कबाड़ी इकराम को गिरफ्तार कर उसके गोदाम से चार छोटी बड़ी ताली, 2 पेंचकस, 36 किलो तांबे का तार, एक छोटा मोटर, दो टूल्लू पंप, एक समर्सिबल पंप का मोटर एवं पंखा, एक वेल्डिंग मशीन, एक खुली बॉडी का मोटर ,ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एक कॉमर्शीयल गैस सिलेंडर, एक गैस कटर, अलग अलग साईज की 24 कास्टिंग लोहे की प्लेट, आदि माल बरामद किया। पुलिस को इस दौरान कबाड़ी के गोदाम से ट्रेन के पुराने दरवाजे, पुराने दरवाजों के टुकड़े एवं रेलवे डिब्बे के फलश के टुकड़े जिनका वजन तकरीबन 2 कुंटल है भी बरामद किए गए।

चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक मेहर सिंह एवं प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल मेजर सिंह, कांस्टेबल हरिओम, देवेश कुमार, रोहित नागर, विकास, पवन एवं श्रवण कुमार आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News