ड्यूटी से घर लौट कर आए ट्रैफिक दरोगा के सीने में हुआ दर्द और फिर...

Update: 2024-11-11 10:12 GMT

अयोध्या। 14 कोसी परिक्रमा मेले में लगी ड्यूटी को समाप्त करने के बाद घर लौटकर वापस आए ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर के सीने में दर्द उठा और साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को अयोध्या के आसिफबाग चौराहे पर 14 कोसी परिक्रमा के लिए लगी ड्यूटी को समाप्त करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद रोजाना की तरह अपने पुलिस लाइन स्थित आवास पर पहुंचे थे।

घर पहुंच कर सब इंस्पेक्टर को सीने में दर्द होने की शिकायत हुई, अन्य पुलिस कर्मी तुरंत सब इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल ले गए, जहां ट्रीटमेंट के दौरान चिकित्सक ने सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस कर्मियों ने देवरिया जनपद के बिहार बॉर्डर के पास स्थित बनकटा के रहने वाले परिजनों को दरोगा की मौत के संबंध में जानकारी दी। आरआई पुलिस लाइन बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर ने सवेरे के समय सीने में दर्द होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां हार्ट अटैक की आशंका व्यक्त की गई है। 59 वर्ष के सब इंस्पेक्टर वर्ष 2023 के दिसंबर महीने से जनपद की यातायात पुलिस में तैनात चल रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News