शराब की दुकान में चोरी करने घुसा चोर दारू पीकर हुआ टल्ली- और फिर..
शराब की दुकान में साथियों के साथ चोरी करने के लिये घुसा चोर सामने रखी दारू की बोतलों को देखकर उनके ऊपर मंत्र मुग्ध हो...
नई दिल्ली। शराब की दुकान में साथियों के साथ चोरी करने के लिये घुसा चोर सामने रखी दारू की बोतलों को देखकर उनके ऊपर मंत्र मुग्ध हो गया। दुकान के भीतर धरी मिली दारू को उसने अपने हलक के नीचे उतारा और टल्ली होकर खड्डू काटना शुरु कर दिया। चोर को शोर मचाता देखकर उसके साथी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। अंदर बेहोश मिले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
राजधानी दिल्ली में 27 वर्षीय व्यक्ति अपने साथियों के साथ पूर्वी दिल्ली के कृष्ण नगर स्थित एक शराब की दुकान के भीतर चोरी करने के लिए घुसा था। सामने दारू का जखीरा सजा देखकर चोर का दिल मचल गया। जिसके चलते उसने दारु की बोतल का ढक्कन खोला और उसमें भरी शराब को अपने हलक के नीचे उतार गया।
दारू ने जब अपना असर दिखाया तो चोर नशे में पूरी तरह से टल्ली हो गया। जिसके चलते वह भीतर तोड़फोड़ करते हुए शोर मचाने लगा। साथियों ने उसे नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसके सिर पर चढ़े दारू के नशे ने उसे नियंत्रण में नहीं आने दिया।
इसी बीच साथियों को जब पुलिस के आने की भनक लगी तो वह उसे दारू की दुकान के भीतर ही छोड़कर फरार हो गए। इसी बीच दारू के नशे में टल्ली हो चुका कर बेहोश होकर दुकान के भीतर ही जमीन को बिस्तर समझ कर उसके ऊपर लेट गया।
सवेरे के समय जब दुकान के सेल्समैन वाइन शॉप खोली तो भीतर चोर को पड़ा देखकर वह हैरान रह गया। दुकान में दारू की बोतल भी इधर-उधर टूटी पड़ी थी। सेल्समैन ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के भीतर नशे में टल्ली हुए पड़े चोर को किसी तरह जगाया।
काफी देर की पूछताछ के बाद पकड़े गए चोर ने अपना नाम उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंद नगरी के रहने वाला चमन कुमार बताया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 487, 380 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। बाद में छानबीन किए जाने पर पता चला कि पकड़े गए चमन कुमार के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में काम से कम पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।