सपा नेता ने की पोस्ट-लीची की गुठली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी- किया अरेस्ट
समाजवादी पार्टी के तथाकथित नेता को फेसबुक पर लीची की गुठली को शिवलिंग बताकर मामले की जांच कराना बुरी तरह से भारी पड़ गया है
मुजफ्फरनगर। ज्ञानवापी सर्वे को लेकर चल रहे प्रकरण के बीच पानी के भीतर मिले एक चिन्ह को मुस्लिम पक्ष द्वारा उसे फव्वारा और हिंदू पक्ष की ओर से उसे शिवलिंग बताने के परिपेक्ष्य में फेसबुक पर एक सपा नेता ने लीची और उसकी गुठली की तस्वीर पोस्ट करते हुए उसे शिवलिंग का होने का इशारा कर मामले की जांच कराने की मांग करना अब सपा नेता को बुरी तरह से भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले तथाकथित सपा नेता को पुलिस द्वारा गिरफ्त में ले लिया गया है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता मोहसिन अंसारी के नाम से सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म फेसबुक के ऊपर धार्मिक टिप्पणी करते हुए लीची को लेकर एक पोस्ट डाली गई। फेसबुक पोस्ट में लीची की गुठली को शिवलिंग होने का इशारा करते हुए सपा नेता मोहसिन अंसारी की ओर से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग उठाई गई। सपा नेता के द्वारा फेसबुक पर लीची की गुठली को शिवलिंग होने का इशारा करते हुए डाली गई पोस्ट को उनके यार दोस्तों ने भी हाथोहाथ लेते हुए धड़ाधड़ लोगों ने कमेंट भी करने शुरू कर दिए।
जैसे ही सोशल मीडिया के ऊपर मामला उजागर होने के बाद हो-हल्ला मचना शुरू हुआ वैसे ही सपा नेता तक मामले की जानकारी पहुंच गई। जिसके चलते सपा नेता द्वारा अपनी पोस्ट को तुरंत फेसबुक के ऊपर से डिलीट कर दिया गया। लेकिन कुछ लोगों ने उसके स्क्रीनशॉट ले लिए और पुलिस तक मामले को पहुंचा दिया।
सक्रिय हुए शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले तथाकथित सपा नेता मोहसीन अंसारी को अरेस्ट कर लिया है। अब तथाकथित सपा नेता की ओर से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट करते हुए अपन ओजस्वी विचार व्यक्त करने वाले लोगों में सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। अब उन्हें अपने ऊपर पुलिस की गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई दिखाई दे रही है।