हेल्थ मिनिस्टर की हत्या करने वाला पुलिस अफसर किया अरेस्ट
हेल्थ मिनिस्टर की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या करने वाले पुलिस अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नई दिल्ली। कार से उतरकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या करने वाले पुलिस अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पुलिस अफसर ने अभी तक हेल्थ मिनिस्टर पर जानलेवा हमला करने की वजह नहीं बताई। उधर राज्य सरकार की ओर से हेल्थ मिनिस्टर की हत्या के इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर नव किशोर दास की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या करने वाले एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेल्थ मिनिस्टर की हत्या उस समय की गई थी, जब वह झारसुगुड़ा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जैसे ही वह अपनी कार से उतरे वैसे ही ड्यूटी पर तैनात एएसआई गोपालदास ने हेल्थ मिनिस्टर के सीने पर दो गोलियां दाग दी। हेल्थ मिनिस्टर को एअरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी हेल्थ मिनिस्टर को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। हिरासत में लिए गए फायरिंग करने वाले एएसआई गोपालदास ने अभी तक की गई पूछताछ में हेल्थ मिनिस्टर पर हमले की वजह नहीं बताई है। उधर राज्य सरकार ने हत्या के इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। 7 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में साइबर बैलेस्टिक और क्राइम ब्रांच के अधिकारी शामिल किए गए हैं।