मुठभेड़ में पुलिस ने ठेकेदार के हत्यारोपी को किया लंगड़ा
जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों में शामिल एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर चेकिंग कर रही पुलिस की मंगलवार की ढेर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस दल के ऊपर गोली चलाते हुए भाग रहे बदमाशों के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगडा होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि लंगडा कर गिरफ्तार किए गए बदमाश ने इसी शुक्रवार को भगवानपुर के ग्राम सिकंदरपुर के पास पंखे बनाने वाली फैक्ट्री के लेबर ठेकेदार प्रभाकर बोहरा के ऊपर भगवानपुर ओवर ब्रिज के पास चाकू से हमला कर उसे घायल करने वाले बदमाशों में वह भी शामिल था। इस वारदात के दौरान बदमाशों ने लेबर ठेकेदार से 8 लाख रुपए लूट लिए थे और इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराये गये ठेकेदार की मौत हो गई थी। हत्या और लूट की इस घटना के बाद भगवानपुर क्षेत्र से पुलिस द्वारा इस दौरान एक बदमाश को बाइक समेत दबोच लिया गया था, जबकि बाकी बचे दो बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा घायल करके गिरफ्तार किए गए बदमाश ने अपना नाम रोहित निवासी ग्राम चोली शहाबुद्दीन पुर थाना भगवानपुर बताया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और एनकाउंटर के संबंध में जानकारी ली। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि घटना वाले दिन लूट में 6 बदमाश शामिल थे।