लुटेरों की योजना पुलिस ने की तहस नहस-कर लिए तीन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर के तीन देसी तमंचे, तीन जिंदा व 3 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।;

Update: 2021-10-14 08:46 GMT
लुटेरों की योजना पुलिस ने की तहस नहस-कर लिए तीन गिरफ्तार
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों की तमाम कवायद पर पानी फेरते हुए पुलिस ने उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के तीन देसी तमंचे, तीन जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में कानून और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए गश्त कर रही नगर थाना कोतवाली पुलिस जब रुड़की रोड पर शर्मा नर्सरी के समीप पहुंची तो वहां पर जंगल में कुछ हलचल सी महसूस हुई। मामला संदिग्ध जानकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी शहजाद पुत्र शमशाद, मुसेब पुत्र फरमान और अब्दुल रहमान पुत्र जाबिर को दबोच लिया जो घर से किसी के यहां लूट या चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने निकले थे। शर्मा नर्सरी के पास तीनों बदमाश किसी घर या प्रतिष्ठान में लूट अथवा चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर के तीन देसी तमंचे, तीन जिंदा व 3 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। तीनों बदमाशों को थाने लाकर की गई लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।



Tags:    

Similar News