बदमाशों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर- सिपाही का सिर फटा- एसएचओ की आंख कान..

बदमाशों के हमले की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हुआ है कांस्टेबल के फटे सिर को जोड़ने में 7 टांके लगाने पड़े हैं।

Update: 2023-04-29 08:41 GMT

नई दिल्ली। तकरीबन तीन दर्जन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को पकडने पहुंचे आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और उनके ऊपर पत्थर बरसा दिए। हमले की चपेट में आकर एसएचओ का कान फट गया और आंख के ऊपर भी गंभीर चोट आ गई है। एक कांस्टेबल बदमाशों के हमले की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हुआ है कांस्टेबल के फटे सिर को जोड़ने में 7 टांके लगाने पड़े हैं। पुलिस टीम ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई है।

शनिवार को राजस्थान के उदयपुर स्थित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कांस्टेबल मुरलीधर ने बताया है कि पुलिस की एक टीम हिस्ट्रीशीटर रणिया की गिरफ्तारी करने के लिए उसके आवास पर पहुंची थी। जैसे ही पुलिस की टीम गाड़ी से नीचे उतरी तो अचानक तकरीबन 35 लोगों ने पुलिस कर्मियों की घेराबंदी कर ली और गोफन तकनीक से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। कुछ लोग अपने हाथों में लाठी-डंडे और चाकू आदि लिए हुए थे, जिनसे वह पुलिसकर्मियों पर वार करने लगे। पुलिस में आत्मरक्षा के लिए जब हवा में गोलियां चलाई तो हमलावरों ने एएसआई सूरजमल मीणा से उनकी 9 एमएम की पिस्टल तथा एक अन्य जवान के हाथों से बंदूक छीन ली।

मुरलीधर ने बताया है कि उसके सिर के पीछे के हिस्से में जैसे ही पत्थर लगा वैसे ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। तकरीबन 10 मिनट बाद जब उसे होश आया तो मौके पर अफरा-तफरी मची हुई थी। अपनी जान बचाने के लिए वह गाड़ी की तरफ भागा। अन्य कांस्टेबल भी अपनी जान बचाते हुए भागदौड़ करते हुए गाड़ी तक पहुंच गए। ड्राइवर ने पहले से ही गाड़ी स्टार्ट कर रखी थी। जैसे ही पता चला कि एसएचओ साहब मौके पर रह गए हैं तो जैसे तैसे उन्हें बदमाशों के चंगुल से बचाकर सिपाही गाड़ी तक लाए और वहां से भाग खड़े हुए।

Tags:    

Similar News