पुलिस बताकर वर्दी में घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूट

शादी वाले घर में लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।;

Update: 2025-01-16 12:17 GMT

बिजनौर। पुलिस की वर्दी में सुसज्जित होकर घर में घुसे बदमाशों ने मंगनी से पहले परिवार को बंधक बनाया और घर में रखी मिली नकदी एवं जेवरात आदि लूट कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की है।

जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनिया वाला में रहने वाला परिवार बुधवार की रात जब गहरी नींद में सोया हुआ था तो सवेरे तकरीबन 2:30 बजे पहुंचे पुलिस की वर्दी में सुसज्जित बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुसते ही पूरे परिवार को बंधक बना लिया।

आगामी 25 जनवरी को पीड़ित की बहनों की मंगनी होनी थी, जिसकी तैयारी के लिए घर में नगदी एवं जेवरात रखे हुए थे। परिजनों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को धमकाया और अलमारी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूट लिये।

बदमाशों के जाने के बाद बंधक बने परिवार ने किसी तरह शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने परिवार को बंधन मुक्त करने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। शादी वाले घर में लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

उन्होंने बताया है कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे गए सामान को भी बरामद कर लेगी।Full View

Tags:    

Similar News