कस्टडी में लिया बदमाश पुलिस पर फायरिंग करके भागा- मुठभेड़ में अरेस्ट

पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Update: 2024-06-13 09:09 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत माल की बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया गया बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा करते हुए जब बदमाश को सरेंडर करने की हिदायत दी तो लगातार फायरिंग किए जाने पर जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनाराय़ण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम में शामिल उप निरीक्षक आनंद कुमार, उप निरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल मशकूर चौधरी, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, कांस्टेबल गवेंद्र कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद इशफाक तथा कांस्टेबल जितेंद्र कुमार द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड में लिये गये अभियुक्त वसीम पुत्र रशीद निवासी अंबा विहार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को मिमलाना रोड पर दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल/गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 29 मार्च 2024 को मिमलाना रोड पर यादराम के बन्द पड़े मकान में अवैध शस्त्र निर्माण की एक फैक्ट्री को जब्त किया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र बरामद किये गये थे तथा मौके 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था व एक अभियुक्त वसीम पुत्र रशीद निवासी अम्बा विहार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर मौके से फरार हो गया था।

सम्पूर्ण घटनाक्रम के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-143/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व 120बी भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त वसीम उपरोक्त के द्वारा न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था।

आज बृहस्पतिवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त वसीम उपरोक्त को 06 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड में बाउम्मीदगी बरामदगी हेतु लाया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पीसीआर पर लिये गये अभियुक्त वसीम उपरोक्त को बरामदगी हेतु मिमलाना रोड पर ले जाया गया। जहां अभियुक्त वसीम उपरोक्त के द्वारा बरामदगी के दौरान पॉलीथीन से पिस्टल निकाल कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया।

फायरिंग करते हुए कस्टडी से भाग रहे बदमाश से अपने आपको बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त वसीम उपरोक्त घायल हो गया। अभियुक्त को जीवनरक्षार्थ उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद किये गये। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News