जिला बदर घोषित कर हिंदू जागरण मंच के नेता को जिले से निकाला

हिंदू जागरण मंच के नेता को जिला बदर डिक्लेअर करते हुए उनके मकान पर नोटिस चस्पा किया है।;

Update: 2024-05-19 11:46 GMT

मुजफ्फरनगर। हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री रहे नेता को जिला बदर घोषित करते हुए दो महीने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर से बाहर कर दिया है। दरोगा ने आरोपी के गांव में माइक के माध्यम से हिंदू जागरण मंच के नेता को जिला बदर डिक्लेअर करते हुए उनके मकान पर नोटिस चस्पा किया है।

रविवार को वरिष्ठ अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव हरजीपुर में ठाकुर धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा स्थापित करने के मामले को लेकर पिछले दिनों हुए हंगामा के दौरान फैक्ट चेकर जुबेर अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले हिंदू जागरण मंच के पूर्व जिला महामंत्री अंकुर सिंह को जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर घोषित कर दिया गया है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना चरथावल पुलिस ने अंकुर राणा के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए हिंदू नेता को दो महीने के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिया है। रविवार को उप निरीक्षक जय किशोर ने आरोपी के गांव पहुंचकर माइक के माध्यम से अंकुर राणा को जिला बदर घोषित करते हुए उसके मकान पर नोटिस भी चस्पा किया है।

Tags:    

Similar News