चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- किए आईपीएस के तबादले
अब पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।;
लखनऊ। राज्य की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची के मुताबिक पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात डॉक्टर के एजिलरसन को अब पुलिस महानिरीक्षक डायल 112 के पद पर तैनात किया गया है। लखनऊ एटीएस में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर काम कर रहे आईपीएस मनोज कुमार सोनकर को अब वाराणसी अनुभाग पीएसी का पुलिस उप महा निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
लखनऊ सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर रहे आईपीएस शगुन गौतम अब सीतापुर एपीटीसी के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस उपायुक्त आईपीएस राजेश कुमार सिंह को अब पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
आईपीएस देव रंजन वर्मा जो अभी तक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में संबद्ध चल रहे थे उन्हें अब पुलिस उप महा निरीक्षक नियम एवं ग्रंथ उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्त किया गया है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के रूप में तैनात आईपीएस अपर्णा गुप्ता अब लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त बनाई गई है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात सूरज कुमार राय का तबादला छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में सेना नायक के पद पर किया गया है।