रात में गैंगरेप का मजा- दिन निकलते ही आरोपी को लंगड़ा होने की सजा
सवेरे आमना सामना होते ही पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली मार कर लंगड़ा कर दिया।
गोरखपुर। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद वापस लौट रही दो लड़कियों की घेराबंदी करते हुए पांच युवकों ने उनके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया। सवेरे आमना सामना होते ही पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली मार कर लंगड़ा कर दिया। साथी आरोपी की हालात देखकर दो आरोपियों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने पुलिस के सामने हाथ खड़े करते हुए सरेंडर कर दिया।
दरअसल गोरखपुर के बांसगांव में रहकर आर्केस्ट्रा का काम करने वाली पंजाब की रहने वाली दो लड़कियां मंगलवार को कुशीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी।
आयोजन समाप्ति के बाद देर रात जिस समय दोनों लड़कियां वापस बांसगांव स्थित अपने घर पर जा रही थी तो रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे कल्लू, नीरज जायसवाल और अजय समेत दो अन्य आरोपियों ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिया और उनके साथ अपनी हवस शांत करते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया।। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों की डॉक्टरी जांच कराई और घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई।
बुधवार की सवेरे तकनीबन 10:30 बजे नौसढ के पास चेकिंग कर रही पुलिस का रात के अंधेरे में लड़कियों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से आमना-सामना हो गया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस का मुकाबला करते हुए उसके ऊपर गोलियां चलाने लगा।
जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली एकला बाजार के रहने वाले नीरज जायसवाल के पैर में जाकर लगी। लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे अपने साथी बदमाश को लंगड़ा हुआ देखकर एकला बाजार के रहने वाले कल्लू और इसी इलाके के दुधई के जय निषाद ने पुलिस के सामने हाथ खड़े करते हुए सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने घायल हुए नीरज जायसवाल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।