गोकशी को लेकर गिरी SSP की गाज-दरोगा समेत पूरी चौकी सस्पेंड

गोकशी के मामले को लेकर SSP द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत चौकी पर तैनात दरोगा समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।

Update: 2022-08-20 10:57 GMT

मेरठ। गांव के जंगल में हुई गोकशी के मामले को लेकर एसएसपी द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत चौकी पर तैनात दरोगा समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर की गई एसएसपी की इस कार्यवाही से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने सरूरपुर क्षेत्र के गांव के जंगल में हुई गोकशी के मामले को गंभीरता के साथ लिया है। लगातार दो दिनों तक गौवंशीय पशुओं के अवशेष पडे मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से किए गए प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गोकशी के मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी हर्रा चौकी के इंचार्ज संजय कुमार समेत पूरी चौकी को सस्पेंड किए जाने का फरमान जारी कर दिया है। सस्पेंड किए गए दरोगा संजय कुमार के अलावा कांस्टेबल राहुल कुमार, जितेंद्र सिंह, विकास एवं सत्यवीर सिंह एसएसपी की ओर से की गई कार्यवाही का शिकार हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि सरूरपुर इलाके की हर्रा चौकी क्षेत्र के गांव मैनापुटठी के जंगल में की गई गोकशी के चलते पशुओं के अवशेष जंगल में पाए गए थे। गौवंशीय पशुओं के अवशेषों को सड़क पर रखकर ग्रामीणों की ओर से गौकशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। 2 दिनों तक लगातार चले धरना प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था।

आज शनिवार को एसएसपी द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इंचार्ज दरोगा समेत पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News