ससुर के चरित्र पर बहू ने उठाई अंगुलियां-आहत दंपत्ति ने दे दी जान
बहू ने ससुर के चरित्र पर लगाए गए सवालिया निशान सास ससुर दंपत्ति ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी।
ग्रेटर नोएडा। बहू और उसके मायके वालों की ओर से ससुर के चरित्र पर लगाए गए सवालिया निशान और फोन पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने से आहत हुए सास ससुर दंपत्ति ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी।
दरअसल दादरी कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुरा निवासी अरुण भाटी का विवाह वर्ष 2020 की 29 जनवरी को हापुड़ क्षेत्र की निवासी युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह अरुण के फुफेरे भाई ने अपनी साली के साथ कराया था। आरोप है कि 11 मई को अरुण की ससुराल पक्ष के लोग गांव बढ़पुरा पहुंचे और अपनी बेटी को कुछ दिन के लिए मायके ले जाने की बात कहने लगे। ससुराल पक्ष के मन में कुछ भी संदेह नही था। जिसके चलते उन्होंने खुशी खुशी बहू को मायके भेज दिया। आरोप है कि 16 मई को ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन करते हुए अरूण के पिता रविंद्र कुमार भाटी के चरित्र पर ढेर सारी उंगलियां उठाई।
आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अरुण के पिता को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। बिना वजह चरित्र पर लगे दाग से रविंद्र और उनकी पत्नी राकेश भाटी बुरी तरह से परेशान हो गए। आरोपी जब बार-बार फोन पर दंपत्ति को परेशान करने लगे तो उससे आहत होकर दोनों पति-पत्नी ने 17 मई को सल्फास के रूप में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को परिजन दादरी के एक निजी अस्पताल में ले गए। इसके बाद दोनों को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दंपत्ति ने दम तोड़ दिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस ने दोनों पति-पत्नी का पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद परिजनों ने मामले में बहू और उसके ससुराल वालों के खिलाफ दादरी कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बहू व शादी कराने वाले बिचैलिए समेत चार ससुराल वालों पर दंपत्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।