साजिश से उठा पर्दा, पति ने ही की थी पत्नी व दो बेटियों की हत्या

एसपी गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने बताया है कि पति को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया

Update: 2021-10-01 09:25 GMT

गोंडा। मां और उसकी दो बेटियों की हत्या करके तिहरे हत्याकांड को जन्म देते हुए क्षेत्र में सनसनी फैला देने वाला मामला मृतक महिला के पति ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चंद घंटों के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी पति ने हत्या के इस मामले को आत्महत्या में तब्दील करने की कोशिश के चलते एक सुसाइड नोट भी छोड़ दिया था। लेकिन हत्यारोपी की यह चाल पहले कदम पर ही दम तोड़ गई। हत्यारोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी पति ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी और दो बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी थी। हालांकि विवाद की जड़ क्या थी? इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या तो कर दी लेकिन अब इस पूरे हत्याकांड के दोष से किस प्रकार बचा जाए? इसके लिए उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की साजिश भी रच डाली। उसने पत्नी कौशल्या की बगल में एक सुसाइड नोट लिखकर रख दिया। जिसमें लिखा कि मैं अपनी बेटी को अपने साथ ले जा रही हूं। इन्हें मेरे साथ ही जला दीजिएगा। बस मेरा यही मन है और चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप लोग खुश हैं तो हम भी खुश हैं। मेरी तरफ से कोई गलती नहीं है, मैं अपनी जान को दे रही हूं। मेरे प्यारे पापा जी और चाचा जी, भैया जी, बड़ी भाभी जी और छोटी भाभी इन लोगों की कोई गलती नहीं है। मैंने अपनी मर्जी से मौत को गले लगाया है। यही नहीं सुसाइड नोट में पति ने पत्नी की तरफ से अपने लिए मैसेज भी छोड़ा, जिसमें लिखा है कि मेरे प्यारे पति जी आप लोगों को नई जिंदगी मुबारक हो। मेरी तरफ से आप लोग खुश रहो, यही मेरा मन है। पिया जी मैं आपकी जिंदगी से बहुत दूर जा रही हूं। आप खुश रहो।

आप दूसरी शादी कर लेना। तभी मेरे मन को शांति मिलेगी। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जब इस सुसाइड नोट को पढ़ा तो उनका माथा ठनका और उन्होंने सबसे पहले पति ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया। दरअसल सुसाइड नोट में कौशल्या ने सभी को क्लीन चिट दी है। पुलिस का मानना था कि जब परिवार में सब कुछ सही था तो सुसाइड की नौबत कैसे आई। एसपी गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने बताया है कि पति को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया। पति ने बताया कि पारिवारिक विवाद में उसने पत्नी कौशल्या और दो बेटियों की हत्या कर दी है। मामले में सास रामावती, जेठ सत्यप्रकाश, देवर ईश्वरनाथ और ससुर राम शरण तिवारी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। साथ ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Tags:    

Similar News