चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- आधा दर्जन से अधिक दरोगा किये...
सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज को पुलिस लाइन से थाना खेजुरी में तैनाती दी गई है।
बलिया। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक दरोगाओं के तबादले किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से महिला थाना भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों एवं अन्य स्थानों पर तैनात आठ दरोगाओं के तबादले करते हुए उनकी नए स्थान पर तैनाती की हैं।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से महिला थाने में तैनात किया गया है। सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज को पुलिस लाइन से थाना खेजुरी में तैनाती दी गई है।
सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव को पुलिस लाइन से भीमपुरा थाने पर भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर राम नक्षत्र गौतम को थाना रसडा से हटाकर अब थाना दुबहड पर उनकी तैनाती की गई है।
सब इंस्पेक्टर केसार अहमद को थाना रसड़ा से तबादला करते हुए थाना मनियर भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर मुन्ना राम को थाना रसड़ा से स्थानांतरित करते हुए थाना सहतवार पर तथा सब इंस्पेक्टर अच्छे लाल सरोज को थाना सिकंदरपुर से थाना मनियर एवं सब इंस्पेक्टर राम के यादव को थाना बांसडीह से तबादला करते हुए थाना मनियर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरित किए गए सभी दरोगाओं से आदेश से अवगत होकर तत्काल आदेश का अनुपालन करने को कहा है।