CO की ताबड़तोड़ रेड में लगी सटोरियों की फौज हाथ- भर गई हवालात

पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से सट्टे के जरिए धन संपत्ति इकट्ठा करने के इरादे पाले समाज विरोधी लोगों में दहशत पैदा हो गई

Update: 2023-11-19 05:50 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर बुढ़ाना सीओ हिमांशु गौरव की अगुवाई में पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही में सटोरियों की एक बड़ी जमात पुलिस के हाथ लग गई है जो भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के लिए लोगों से सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से सट्टे के जरिए धन संपत्ति इकट्ठा करने के इरादे पाले समाज विरोधी लोगों में दहशत पैदा हो गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बुढ़ाना कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रही सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना हिमांशु गौरव को सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। पुलिस कप्तान के निर्देशों के मिलते ही सीओ हिमांशु गौरव पुलिस टीम को साथ लेकर सटोरियों की धरपकड़ करने के लिए निकल पड़े।

पुलिस द्वारा बुढ़ाना कस्बे से लेकर गांव देहात तक की गई छापामार कार्यवाही में दर्जन भर से भी अधिक सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं। बडे पैमाने पर की गई सटौरियों की गिरफ्तारी से थोडी ही देर में थाने की हवालात हाऊसफुल हो गई।

पुलिस ने 32 वर्षीय दीपक पुत्र सतपाल को बुढ़ाना के मोहल्ला दक्षिणी भटवाड़ा से, 35 वर्षीय प्रदीप पुत्र रतनलाल को बुढ़ाना के बडौत रोड मोहल्ला कृष्णापुरी से, 29 वर्षीय सोनू पुत्र चतरसैन को बुढ़ाना के मोहल्ला पछाला से, 27 वर्षीय गौरव पुत्र रोहतास को बुढ़ाना के मोहल्ला दक्षिणी भटवाड़ा से, 32 वर्षीय सोनू पुत्र तेजपाल को बुढ़ाना के मोहल्ला दक्षिणी भटवाडा से, 19 वर्षीय शाहाबाज पुत्र इरफान को बुढ़ाना के सफीपुर पट्टी लुहसाना रोड से, 19 वर्षीय रोहित पुत्र प्रवीण को बुढ़ाना के मोहल्ला कृष्णापुरी से, 39 वर्षीय कैलाश उर्फ बिल्लू पुत्र तेजपाल को बुढ़ाना के मोहल्ला दक्षिणी भटवाड़ा से, 23 वर्षीय राशिद पुत्र इस्लाम को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के ग्राम जौला से, 35 वर्षीय नईम पुत्र याकूब को बुढ़ाना के गांव जौला से, 23 वर्षीय रामशरण पुत्र वेद प्रकाश को बुढ़ाना के ग्राम जौला से, 37 वर्षीय रवि पुत्र चतरसैन को बुढ़ाना के ग्राम जौला से, 28 वर्षीय शहनवाज उर्फ छोटा पुत्र शरीफ को कस्बा बुढाना के मोहल्ला सफीपुर पट्टी से तथा 30 वर्षीय राशिद उर्फ काला पुत्र शरीफ को कस्बा बुढाना के मोहल्ला सफीपुर पट्टी से गिरफ्तार किया है।

सीओ हिमांशु गौरव की अगुवाई में शहर से लेकर देहात तक की गई ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही से सट्टे के काम में लगे समाज विरोधी लोगों में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र में सीओ हिमांशु गौरव द्वारा की गई सटोरियों की इस धरपकड़ के बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के अलावा दो दरोगाओं सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह एवं निरंकार देव शर्मा और डायल 112 के हेड कांस्टेबल मोनू राणा पर निलंबन की गाज गिराई गई है।

Tags:    

Similar News