लूट का भंडाफोड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया आरोपी
मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए वारदात में लिप्त आरोपी को अरेस्ट कर उसके पास लूटा हुआ माल बरामद किया है
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत हुई मोबाइल लूट की घटना खुलासा करते हुए वारदात में लिप्त आरोपी को अरेस्ट कर उसके पास लूटा हुआ माल बरामद किया है। पुलिस ने आरेापी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सींखचों के पीछे डाल दिया है।
एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली निवासी अर्जुन सिंह के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना में लिप्त 01 अभियुक्त को लूट का 01 मोबाइल व नकदी, अवैध हथियार एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी का नाम शिवम उर्फ माठी पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम खेडी करमू थाना कोतवाली जनपद शामली है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 12.06.2022 को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वादी अर्जुन सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम खेडी करमू थाना कोतवाली जनपद शामली द्वारा ग्राम खेडीकरमू नहर पट्टरी पर शिवम व उसके साथी द्वारा उसको धमकाकर आईफोन-11 मोबाइल व 4500/- रूपये लूट कर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी घटनास्थल एवं उसके आस-पास से एकत्रित की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शामली के प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी मय टीम व सर्विलांस सेल प्रभारी फतेह सिंह मय टीम शामिल रहे।