शिक्षक अभ्यर्थियों का CM आवास का घेराव- पुलिस से हुई जोरदार झड़प
सड़क पर धरना देकर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई है।
लखनऊ। शिक्षक अभ्यर्थियों ने नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने एक्शन में आते हुए जब उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया तो सड़क पर धरना देकर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई है।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर नारेबाजी कर रहे सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थियों को देखकर एक्शन में आई पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया।
लेकिन कोई भी शिक्षक अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने जब जोर जबरदस्ती की तो शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। सभी अभ्यर्थियों के हाथों में बैनर पोस्टर थे, जिन पर लिखा हुआ था पिछड़े एवं दलितों के साथ अन्याय क्यों? 6800 शिक्षकों को नियुक्ति दो। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प भी हुई है।