MLA अब्बास मामले में हिरासत में लिये गये निलंबित जेल अधीक्षक-जेलर

चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।

Update: 2023-03-02 08:30 GMT

चित्रकूट। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत की जेल परिसर में अवैध मुलाकात के सिलसिले में चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कि सुरक्षा एजेंसियां दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं और जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजने की औपचारिक सूचना अधिकृत रूप से साझा की जा सकती है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और निखत को कर्वी जेल में अनाधिकृत रूप से मिलाने के आरोप में सरकार के निर्देश पर जेल अधीक्षक, जेलर और डिप्टी जेलर समेत आठ कर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और इस सिलसिले में डिप्टी जेलर चंद्र कला को पुलिस लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

गौरतलब है कि पिछले महीने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट जेल में छापामार कर निखत को अब्बास के साथ अवैध रूप से मेल मुलाकात करते रंगेहाथ पकड़ा था जिसके बाद निखत और उसके कार चालक नियाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Tags:    

Similar News