सड़क पर बाइक से कर रहा था स्टंट- अरेस्ट कर थमा दिया इतने का चालान

युवाओं के भीतर रील बना कर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए प्रसिद्धि पाने का इस कदर जुनून सवार हो रहा है;

Update: 2023-01-28 12:21 GMT

हापुड। युवाओं के भीतर रील बना कर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए प्रसिद्धि पाने का इस कदर जुनून सवार हो रहा है कि वह अपने उल जलूल स्टंट से अपनी जान को संकट में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। हापुड़ की सड़क पर बाइक से स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने अब उसकी बाइक का 9000 रुपए का चालान कर उसकी अकल ठिकाने लगाने की कोशिश की है। दरअसल सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे हापुड़ की सड़क का होना बताया जा रहा है।

बाइक पर किए गए इस स्टंट का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने स्टंट बाज बाइक चालक को पकड़ लिया और उसकी बाइक का 9000 रुपए का चालान काट कर उसके हाथ में थमा दिया। पुलिस द्वारा जनपद के नागरिकों से अपील की गई है कि वह कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। सड़कों पर किसी भी प्रकार की रील या वीडियो ना बनाई जाए। ऐसा काम करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

Tags:    

Similar News